IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 65 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थीं। इस मुकाबले में किंग कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 6ठां शतक जड़कर टॉप 5 में एंट्री कर ली है। इस सीजन अब तक विराट कोहली ने 44.83 की औसत और 135.86 के साथ 538 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस ने भी 71 रन की शानदार पारी खेली। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची पर –
यह भी पढ़े – Black+Decker Washing Machine: 10 साल की वारंटी के साथ ख़रीदे ये नई वाशिंग मशीन,
IPL 2023 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इन्होंने अब तक खेले 13 मुकाबलों में 58.50 की शानदार औसत से कुल 702 रन बनाए हैं। इस सीजन 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही इन्होंने इस सीजन कुल 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस लिस्ट में डुप्लेसी के साथ यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और डेवोन कॉन्वे शामिल हैं।
IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज
फाफ डुप्लेसी- 702 रन
शुभमन गिल- 576 रन
यशस्वी जायस्वाल- 575 रन
विराट कोहली- 538 रन
डेवोन कॉन्वे- 498 रन
IPL 2023 पर्पल कैप लीडरबोर्ड
एसआरएच और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद इस लिस्ट में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखने को मिला है। इस लिस्ट में अभी भी मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। शमी के नाम इस सीजन कुल 23 विकेट हैं। वहीं इस टॉप 5 लिस्ट में राशिद, युजवेंद चहल पियूष चावला और वरूण चक्रवर्ती शामिल हैं।
IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी- 23 विकेट
राशिद खान – 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला – 20 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 19 विकेट