IPL 2023 – इस बल्लेबाज ने लगाया ऐसा छक्का ब्रांड न्यू Tiago EV पर आया डेंट, अब Tata देगी 5 लाख  

By
On:
Follow Us

IPL 2023 इन दिनों भारत में हर तरफ IPL की धूम मची हुई है और हर कोई बस IPL देखने और उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है। अब इतना बड़ा क्रिकेट का त्यौहार चल रहा है तो कुछ न कुछ नया और हटके भी देखने के लिए जरूर मिलेगा ही ऐसा ही कुछ हुआ बीते दिन हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच में |

दरअसल पुरे स्टेडियम में मौजूद लोगों की आँखे उस समय खुली रह गेन जब स्टेडियम के बीच क्रीच पर मौजूद स्टार युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए जोरदार छक्का जड़ा जिससे की कुछ ऐसा हुआ की सबका ध्यान उसी ओर आकर्षित हो गया। 

रुतुराज गायकवाड़ के छक्के से Tiago EV पर आया डेंट | IPL 2023

ओपनिंग मैच मैच में गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले गायकवाड़ ने अपनी विध्वंसक पारी के दौरान 31 गेंदें खेलीं, जबकि 3 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 57 रन ठोके। दर्शकों का मनोरंजन करने के दौरान रुतुराज ने एक छक्का ऐसा मारा जो हवाई यात्रा करते हुए स्टेडियम में खड़ी TATA की ब्रांड न्यू कार Tiago EV पर जाकर लगी। अपनी ठोस बॉडी के लिए मशहूर टाटा की की कार गेंद लगते ही पिचक गई।

अब Tata देगी 5 लाख रुपेय | IPL 2023 

दरअसल, टाटा मोटर्स आईपीएल का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। मैच में यदि बल्लेबाज गेंद के टाटा पंच बोर्ड या बाउंड्री के बाहर खड़ी कार टिआगो ईवी कार पर मारता है तो टाटा ग्रुप 5 लाख रुपये डोनेट करता है। इससे पहले वाले सीजन में यह राशि काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) को जाते थे।

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। यह उसकी इस टूर्नामेंट पहली जीत है, जबकि लखनऊ की पहली हार है।

Source – Internet 

Leave a Comment