Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL:बैतूल पुलिस ने पकड़ा लाखो का आईपीएल सट्टा

By
Last updated:

बैतूल-IPL क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालन करने वाले सटोरीये भी सक्रिय हो जाते है, जो कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच देकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते हैं। इन सटोरियो पर नकेल कसने के लिये पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के व्दारा अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एक टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में एसडीओपी बैतूल नितेश पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवली द्वारा 2 अप्रैल को आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स बनाम देहली केपीटल्स के मैच का ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे गिरोह के 02 सदस्य को पकडकर कुल 60000/- रूपये का मशरुका जप्त करने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

उक्त 02 व्यक्ति गुजरात टाईटन्स बनाम देहली केपीटल्स के आई पी एल मैच पर कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का प्रलोभन देकर अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे जिनमे मौके पर मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से जप्त मोबाईलो की साईबर सेल से जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिसमे जिले के और भी कई इलाकों के लोगो की जानकारी निकल कर आएगी ।

आरोपीयों के विरूद्ध थाना कोतवाली बैतूल मे अप. क्र. 290/22 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम व 66 आई टी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साईबर सेल से जानकारी प्राप्त होने पर बड़े सट्टोरियों के नामों का खुलाशा होने की संभावनाएँ हैं। दो आरोपियों के पास से तीन मोबाईल,नगदी, कैलकुलेटर और हिसाब की डायरी बरामद हुई है ।

इस प्रकार कुल जप्त शुदा मशरुका कीमती लगभग 60 हजार रूपये पुलिस टीम उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बैतूल नितेश पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, उनि वंशज श्रीवास्तव, उनि मोहित दुबे, उनि नितिन पटेल आर. सोनू. आर. विकाश जैन, आर. नवनीत, आर. राजेन्द्र धाडसें सैनिक विजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News