Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone vs Android: क्या iPhone वाकई ज्यादा सुरक्षित है? नई रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज़!

By
On:

iPhone vs Android: आजकल हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि iPhone ज्यादा सुरक्षित है या Android? ज्यादातर iPhone यूज़र्स का मानना है कि उनका फोन हैकिंग और वायरस से पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन एक नई रिपोर्ट ने सभी की सोच बदल दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, iPhone यूज़र्स को Android यूज़र्स के मुकाबले ज्यादा स्पैम और फ्रॉड मैसेज मिलते हैं। यानी जिस फोन को अब तक सबसे सुरक्षित माना जाता था, वही अब साइबर फ्रॉड का आसान निशाना बनता जा रहा है।

रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

यह स्टडी Google और YouGov ने मिलकर की, जिसमें भारत और ब्राज़ील समेत करीब 5,000 स्मार्टफोन यूज़र्स को शामिल किया गया। रिपोर्ट में पाया गया कि iPhone यूज़र्स को औसतन 58% ज्यादा फ्रॉड और फिशिंग मैसेज मिलते हैं। वहीं, कई Android यूज़र्स ने कहा कि उन्हें ऐसे स्कैम मैसेज बहुत कम मिलते हैं।

iPhone यूज़र्स पर बढ़ रहा साइबर खतरा

कई iPhone यूज़र्स ने बताया कि उन्हें फेक लिंक और बैंक डिटेल चुराने वाले मैसेज अक्सर मिलते हैं। ये मैसेज देखने में असली लगते हैं लेकिन क्लिक करते ही हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं। यही कारण है कि iPhone यूज़र्स के लिए साइबर सिक्योरिटी खतरा बढ़ता जा रहा है।

Android में है ज्यादा एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम

रिपोर्ट के मुताबिक, iOS और Android के सिक्योरिटी सिस्टम में बड़ा फर्क है। iPhone यूज़र्स को 96% तक ज्यादा स्कैम मैसेज मिलते हैं, जबकि Android यूज़र्स को इतने संदेश नहीं आते। इसका कारण है कि Android में पहले से ही एडवांस स्पैम फिल्टरिंग फीचर मौजूद है जो फेक और धोखाधड़ी वाले मैसेज को ब्लॉक कर देता है।

Read Also:Indian Air Force News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना का दमखम बढ़ा, चीन-भूटान-म्यांमार-बांग्लादेश बॉर्डर पर होगा बड़ा युद्धाभ्यास

AI बना Android की सबसे बड़ी ताकत

Google के अनुसार, हर साल AI आधारित फ्रॉड से दुनिया भर में करीब 400 बिलियन डॉलर का नुकसान होता है। इसी को देखते हुए Android सिस्टम में AI को गहराई से इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यह हर महीने 10 अरब से ज्यादा स्पैम कॉल्स और मैसेज ब्लॉक करता है। हाल ही में आई रिपोर्ट में Google Pixel 10 Pro को सबसे सुरक्षित फोन बताया गया है क्योंकि इसमें डिफॉल्ट रूप से फ्रॉड प्रोटेक्शन ऑन रहता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News