Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone SE 4 – अरे वाह ये होगा Apple का सबसे सस्ता टाइप-सी पोर्ट वाला फ़ोन 

By
On:

साथ में मिलेंगे कई फीचर्स 

iPhone SE 4 एप्पल इस साल अपने iPhone 15 की लॉन्चिंग को लेकर तैयारियों में है, आए दिन एप्पल आईफोन 15 से जुड़ी कई खबरें हमें इंटरनेट पर देखने के लिए मिलती है। इन्ही खबरों के बीच अब एक नई बात सुर्ख़ियों में आई है जो की ये है की एप्पल जल्द ही  अपनी अगली जेनरेशन के iPhone SE 4 को जल्द लॉन्च कर सकता है।

जो बात इस फ़ोन को सबसे ख़ास बनाएगी वो होगी इसकी कीमत।इंटरनेट पर चल रहे फ़ोन को लेकर कई लीक सामने आए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था, कि फोन को फ्लैट किनारों और  iPhone 14 जैसे डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। अब नई लीक में दावा है कि फोन में फिजिकल पावर बटन की जगह फेस आईडी मिल सकती है। 

मिलेगा टाइप सी-पोर्ट | iPhone SE 4 

एपल के अपकमिंग आईफोन को लेकर टिपस्टर Unknownz21 (X पर यूजर नाम “URedditor”) ने दावा किया है। टिपस्टर का कहना है कि iPhone SE 4 में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय यूएसबी-टाईप-सी पोर्ट भी शामिल हो सकता है। वहीं फोन में सिंगल रियर कैमरा ही मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक एक्शन बटन भी हो सकता है, जिसे नए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में भी दिया जा सकता है। 

कम रहेगी कीमत | iPhone SE 4 

iPhone SE 4 की कीमत को लेकर भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सीरीज के पहले फोन iPhone SE 2020 को 42,500 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। यह फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं iPhone SE 2022 को 43,900 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। यानी नए फोन को भी 40 हजार के आसपास की कीमत पर पेश किया जा सकता है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “iPhone SE 4 – अरे वाह ये होगा Apple का सबसे सस्ता टाइप-सी पोर्ट वाला फ़ोन ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News