Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

2025 में iPhone पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ ये ऐप क्या ये आपके फोन में भी है

By
On:

iPhone : साल के आखिरी महीनों में हर बड़ी टेक कंपनी अपने सालभर के ट्रेंड और टॉप कंटेंट की लिस्ट जारी करती है। इसी कड़ी में Apple ने भी अपने App Store की 2025 डाउनलोड लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट साफ दिखाती है कि इस साल AI ऐप्स ने कैसे पूरे डिजिटल मार्केट में दबदबा बनाया। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से ऐप्स बने टॉप डाउनलोडेड ऐप्स।

टॉप फ्री आईफोन ऐप्स में ChatGPT ने मारी बाजी

इस साल एक बड़ा उलटफेर देखा गया जब ChatGPT ने WhatsApp, Instagram, TikTok जैसी दिग्गज ऐप्स को पछाड़कर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली। Meta का Threads दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना। Google के कई ऐप्स जैसे Gmail, Google Maps और YouTube ने भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि AI चैटबॉट्स में ChatGPT के बाद सिर्फ Google Gemini ही टॉप लिस्ट में जगह बना पाया।

पेड ऐप्स की दुनिया में किसका चला सिक्का

जहां फ्री ऐप्स में AI का जलवा रहा, वहीं पेड ऐप्स में तस्वीर बिल्कुल अलग रही। HotSchedules और Shadowrocket साल के सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले पेड ऐप्स बने। इसके अलावा Procreate Pocket जैसे क्रिएटिव ऐप्स की भी जबरदस्त डिमांड रही। इससे साफ पता चलता है कि लोग आज भी उन ऐप्स के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हैं जो काम आसान बनाते हैं या रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।

2025 में कौन से गेम हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड

गेमिंग कैटेगरी में इस साल Block Blast सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया फ्री iPhone गेम रहा। वहीं Minecraft अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए 2025 का नंबर वन पेड गेम बना रहा। नए गेम्स आने के बावजूद Minecraft की दीवानगी में जरा भी कमी देखने को नहीं मिली, जो इसकी फैन फॉलोइंग की मजबूती को साबित करती है।

Read Also:Gold Rate Today आज फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद सोना क्यों हुआ और महंगा जानिए दिल्ली और मुंबई का ताजा भाव

iPad यूजर्स की पसंद रही थोड़ी अलग

iPad की लिस्ट में थोड़ी अलग तस्वीर दिखी। यहां YouTube सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ फ्री ऐप बना जबकि ChatGPT दूसरे नंबर पर रहा। मनोरंजन के लिए Netflix, Disney Plus और Prime Video भी टॉप फ्री ऐप्स में शामिल रहे। पेड ऐप्स में Procreate और Procreate Dreams ने क्रिएटर्स की पहली पसंद के रूप में अपनी जगह बनाए रखी। गेम्स में Roblox, Block Blast और Fortnite फ्री लिस्ट में टॉप पर रहे, जबकि पेड गेम्स में Minecraft और Geometry Dash ने शानदार प्रदर्शन किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News