Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 17 Pro और iPhone Air में स्क्रैच की समस्या – क्या वाकई इतना मजबूत है नया iPhone?

By
On:

iPhone : एप्पल ने हाल ही में अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इस बार डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी को लेकर बड़े दावे किए थे। कहा गया था कि नए मॉडल्स अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और स्क्रैच-रेज़िस्टेंट हैं। लेकिन लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद यूज़र्स ने इन दावों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

स्क्रैच-रेज़िस्टेंट के दावे फेल?

iPhone 17 Pro और iPhone Air के बारे में कंपनी ने कहा था कि यह बेहद मजबूत और स्क्रैच-प्रूफ हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने फ़ोटो शेयर किए हैं, जिनमें इन महंगे फोन्स पर आसानी से स्क्रैच दिखाई दे रहे हैं। इससे यूज़र्स निराश हैं और कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं।

डार्क कलर वैरिएंट्स पर ज्यादा असर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रैच की समस्या सबसे ज्यादा iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के डार्क ब्लू कलर में देखने को मिली है। वहीं, iPhone Air के स्पेस ब्लैक मॉडल पर भी हल्के स्क्रैच और मार्क्स नज़र आए हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह दिक्कत सभी यूनिट्स में है या सिर्फ कुछ मामलों में ही।

सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा

कई यूज़र्स ने X (Twitter) और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायतें शेयर की हैं। फ़ोटो में साफ दिख रहा है कि फोन की बॉडी और डिस्प्ले पर स्क्रैच मौजूद हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि इतने महंगे फोन में Ceramic Shield Protection होने के बावजूद ये खामियां क्यों आ रही हैं।

बिल्ड और प्रोटेक्शन फीचर्स

दिलचस्प बात यह है कि iPhone 17 Pro में 7000-सीरीज़ एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम बॉडी दी गई है। इसमें Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन और IP68 रेटिंग भी है, जो पानी और धूल से सुरक्षा देती है। वहीं, iPhone Air टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है, जिसे एल्युमिनियम से ज्यादा मजबूत माना जाता है। इसमें भी फ्रंट और बैक दोनों तरफ Ceramic Shield लेयर दी गई है।

सावधानी बरतना ज़रूरी

हालांकि कंपनी ने iPhone 17 सीरीज को ज्यादा मजबूत बताया था, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स ने इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आप नया iPhone खरीद रहे हैं, तो इसे बिना कवर या टेम्पर्ड ग्लास के इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। बेहतर होगा कि फोन की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्टिव गियर का इस्तेमाल करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News