Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 17 Vs iPhone 16 Pro: कौन है बेहतर? जानें कीमत, फीचर्स और खासियतें

By
On:

iPhone 17 Vs iPhone 16 Pro: हाल ही में Flipkart सेल में iPhone 16 Pro मात्र ₹69,999 में मिलने की खबर ने यूजर्स को एक्साइटेड कर दिया था। लेकिन सच यह रहा कि बहुत कम लोगों को यह प्राइस मिला और ज्यादातर को “स्टॉक आउट” या ऑर्डर कैंसिल होने का मैसेज मिला। अगर आप भी उन लोगों में से हैं और अभी iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं क्यों iPhone 17, iPhone 16 Pro से बेहतर डील साबित हो सकता है।

iPhone 17 का डिस्प्ले है ज्यादा दमदार

iPhone 17 में 120Hz ProMotion LTPO डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक है। जबकि iPhone 16 Pro सिर्फ 2,000 निट्स तक ही जाता है। इसके अलावा iPhone 17 में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी गई है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर और शार्प दिखती है। साइज दोनों का 6.3 इंच है, लेकिन क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस में iPhone 17 आगे है।

बैटरी बैकअप में बड़ा अंतर

अगर आप हैवी यूजर हैं तो बैटरी आपके लिए सबसे अहम है। iPhone 17 में 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का बैकअप मिलता है, जबकि iPhone 16 Pro सिर्फ 27 घंटे तक चलता है। इसका नया चिपसेट ज्यादा पावर-एफिशिएंट है, जिसकी वजह से बैटरी परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो गई है।

फ्रंट कैमरा में मेजर अपग्रेड

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone 17 और भी स्मार्ट है। इसमें 18MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है, जो वाइड-एंगल फोटो और ग्रुप शॉट्स आसानी से कैप्चर करता है। साथ ही इसमें AI सपोर्ट है, जो फ्रेम में मौजूद लोगों को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है।

हीटिंग प्रॉब्लम में सुधार

iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत हीटिंग की रही है, क्योंकि उनका टाइटेनियम बिल्ड जल्दी गर्म हो जाता था। लेकिन iPhone 17 को ग्लास और एल्युमिनियम बॉडी में बनाया गया है, जिससे यह जल्दी गर्म नहीं होता और लंबे समय तक स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।

यह भी पढ़िए :Ola Diamond Head Scooter Launch: 120 Km रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, स्टाइल और पावर में बेस्ट

किसे लेना चाहिए iPhone 16 Pro?

अब सवाल उठता है कि अगर iPhone 17 इतना बेहतर है, तो iPhone 16 Pro कौन ले?

  • Pro Videography: इसमें ProRes Log सपोर्ट है, जिससे आप 4K 120fps पर शूट कर सकते हैं।
  • RAW Photo: एडवांस फोटो एडिटिंग के लिए RAW सपोर्ट उपलब्ध है।
  • 5X Telephoto Lens: iPhone 16 Pro में 5X जूम मिलता है, जो iPhone 17 में नहीं है।
  • Premium Build: इसका टाइटेनियम बॉडी ज्यादा प्रीमियम और क्लासी लुक देती है।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News