Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 16 Pro – दो कलर ऑप्शन में देखने मिलेगी Apple की नई iPhone 16 Pro सीरीज 

By
On:

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें 

iPhone 16 Proनये iPhone की लॉन्चिंग अभी कई महीने दूर हो सकती है, लेकिन आगामी iPhone 16 सीरीज़ के संबंध में विभिन्न खबरें और अफवाहें ऑनलाइन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक नयी लीक में खुलासा हुआ है कि आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में दो नए कलर ऑप्शन्स शामिल हो सकते हैं। लीकर Majin Bu के अनुसार, आने वाले iPhone 16 Pro मॉडल में “डेजर्ट टाइटेनियम” और “टाइटेनियम ग्रे” कलर ऑप्शन्स मिल सकते हैं।

iPhone 16 Pro के दो कलर ऑप्शन | iPhone 16 Pro 

Bu ने X पर इन दो नए रंगों के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि “डेजर्ट टाइटेनियम” रंग सोने की तरह है, जबकि “टाइटेनियम ग्रे” स्पेस ग्रे की तरह है। Bu ने कहा, ‘मुझे जो जानकारी मिली है उसके आधार पर, iPhone 16 Pro के नए रंग हो सकते हैं. रेगिस्तानी पीला (डेजर्ट टाइटेनियम): यह iPhone 14 Pro के गोल्ड रंग जैसा लेकिन ज्यादा गहरा और ‘भारी’ होगा। सीमेंट ग्रे (टाइटेनियम ग्रे) यह iPhone 6 के स्पेस ग्रे रंग से मिलता-जुलता ग्रे होगा।’ साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कुछ और रंगों की भी चर्चा है, लेकिन वो शायद ना हों, इसलिए उनकी बात नहीं करता. ध्यान दें, ये सिर्फ अफवाह है, पूरी तरह सच नहीं हो सकता।’

Pro मॉडल्स में होते हैं चार कलर ऑप्शन  

आप जानते हैं कि Apple अपने Pro मॉडल्स के लिए आमतौर पर चार रंग प्रदान करता है। इसमें काला, सफेद और गोल्ड जैसे क्लासिक रंग शामिल होते हैं, साथ ही एक और चमकदार रंग भी दिया जाता है। अगर इस लीक की बात मानी जाए, तो हो सकता है कि Apple अपने iPhone 16 Pro मॉडल्स में भी पिछले iPhone 15 Pro सीरीज की तरह काला टाइटेनियम और सफेद टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स के साथ दो नए कलर ऑप्शन शामिल करे।

iPhone 15 Pro के कलर ऑप्शन | iPhone 16 Pro

काला टाइटेनियम
सफेद टाइटेनियम
नीला टाइटेनियम
प्राकृतिक टाइटेनियम

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News