iPhone 16 की कुछ इनफार्मेशन हुई लीक, अब फोन पीछे से दिखेगा एकदम अलग,

By
On:
Follow Us

iPhone 16 Launched Date: काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं कि iPhone 15 सीरीज को पेश होने वाली है। इसी के साथ कहा गया है Apple इस साल अपनी iPhone 15 सीरीज को बाजार में पेश कर सकता है। इसी बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई, जिसमें iPhone 16 के डिजाइन के बारे में बात की जा रही है। इससे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी डिजाइन में बड़ा बदलाव करने के विचार में है।

यह भी पढ़े – Maruti Best 7 Seater Cars: मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारे, जानें इसकी चौकाने वाली कीमत,

बता दें कि MacRumors ने ट्विटर अकाउंट @URedditor पर शेयर की जानकारी के अनुसार बताया कि, iPhone 16 में वर्टिकल कैमरा लेआउट मिलेगा, जो iPhone 12 सीरीज में देखने को मिला था।

iPhone 16 Launched Date And Price

जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी ये इसलिए कर रही है ताकि iPhone 16 को दूसरे आईफोन से अलग आसानी से पहचाना जा सके। इसके साथ ही इसमें डायनेमिक आईलैंड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

कंपनी ने iPhone 13 सीरीज में डायनोगली रियर कैमरा लेआउट दिया था, जो आईफोन 14 सीरीज में भी देखने को मिला। अब उम्मीद की जा रही है कि यही कैमरा लेआउट iPhone 15 और 15 Plus में भी देखने को मिले और यह इसका आखिरी बार होगा।

यह भी पढ़े – अपने फीचर्स और दमदार माइलेज से सबको चौकाने आ रही है नई Maruti Jimny,

iPhone 15 डिजाइन में होगा iPhone 14 जैसा

MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वर्टिकल कैमरा लेआउट क्यों ला रही है, इसके पीछे की वजह का पता तो नहीं चल पाया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी वर्टिकल कैमरा लेआउट लाकर शानदार क्वालिटी वाला कैमरा मिल जाए।

iPhone 16 को अगले साल यानी 2024 में पेश किया जाएगा। रिलीज काफी दूर है, ऐसे में कुछ भी होना मुमकिन है। अफवाहों की मानें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फोन में 6.3 इंच और 6.9 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आने की अफवाह है।

Leave a Comment