Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 15 Price – नए वाले iPhone की कीमत जान दबा लेंगे दांतो तले ऊँगली 

By
On:

एप्पल लवर्स भी हो गए हैरान 

iPhone 15 PriceApple के नए iPhone यानी की iPhone 15 को अभी बाजार में आने में समय है क्यूंकि अभी इस फ़ोन की ऑफिसियल लॉन्चिंग नहीं हुई है। फ़िलहाल उम्मीद की जा रही है कि नए iPhones की घोषणा 12 या 13 सितंबर को हो सकती है। अभी तक इस बात की पुस्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है। अगर हम बात करें Apple की इस नई सीरीज की कीमत की तो कई एनालिस्ट ने दावा किया है कि iPhone 15 Pro सीरीज थोड़े महंगे हो सकते हैं. iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत समान रहेगी। 

नए iPhone की कीमत | iPhone 15 Price 

इंटरनेट पर चल रही चर्चाओं के अनुसार लॉन्च होने वाले iPhone 15 और इसके Plus वर्जन की कीमत एक समान हो सकती है। अगर देखा जाए तो आमतौर पर iPhone 15 की कीमत अमेरिका में 799 डॉलर और भारत में 79,900 रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं iPhone 15 Plus की कीमत $899 या 89,900 रुपये के पास हो सकती है। 

Pro और Pro Max की कीमत होगी ज्यादा  

iPhone 15 Pro और Pro Max की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.  iPhone 15 Pro की कीमत पिछले साल के 999 डॉलर से बढ़कर 1,099 डॉलर हो सकती है. कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 Pro को अमेरिकी मार्केट से 300 डॉलर ज्यादा के साथ पेश किया था. एनालिस्ट ने सजेस्ट किया है कि  iPhone 15 Pro की कीमत $99 तक बढ़ सकती है. यानी भारत में 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है. यानी कीमत 1,39,900 रुपये हो सकती है। 

Pro Max हो सकता है और भी महंगा | iPhone 15 Price 

वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत $1,299 हो सकती है. भारत में 200 डॉलर ज्यादा में बिक सकता है. ऐसे में भारत में इसकी कीमत 1,59,900 रुपये हो सकती है.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “iPhone 15 Price – नए वाले iPhone की कीमत जान दबा लेंगे दांतो तले ऊँगली ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News