डिस्काउंट नहीं दूसरे ऑफर का उठाएं फायदा
iPhone 15 Plus – Apple एक ऐसी कंपनी है जिसके गैजेट्स को काफी पसंद किया जाता है। और उसमे भी iPhones का अलग ही क्रेज है जिस तरह से iPhone 15 के लॉन्च होते ही मार्केट में इसे खरीदने वालों की होड़ सी लग चुकी है। Apple की इस नई सीरीज में चार मॉडल्स हैं जो की क्रमशः iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। अब ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं की आपके लिए iPhone 15 Plus पर एक शानदार ऑफर आया है जिसे हासिल करने में अगर आप सफल रहे तो आप iPhone 15 Plus को 50 हजार से कम में खरीद सकते हैं।
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं की iPhone 15 Plus पर किसी भी तरह का डिस्काउंट है तो ऐसा नहीं है बल्कि ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने जो कीमत ऑफर की है, उसी कीमत पर iPhone 15 Plus मिल रहा है लेकिन आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Honda Cars Discount – Honda की इन गाड़ियों पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट
Bank Offer | iPhone 15 Plus
अगर हम बात करें बैंक ऑफर की तो अगर आप बैंक ऑफ बड़ोदा के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद फोन की कीमत 85,900 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे भारी छूट में फोन मिल सकता है।
50,000 से कम में खरीदें
अगर आप पहले से ही iPhone यूज़र हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा हासिल कर सकते हैं दरअसल iPhone 15 Plus पर 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 39,150 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा, जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 46,750 रुपये हो जाएगी।
iPhone 15 Plus Specification | iPhone 15 Plus
Apple iPhone 15 Plus का डिजाइन बिल्कुल iPhone 14 Plus जैसा ही है. लेकिन इस बार कॉर्नर्स को फ्लैट नहीं थोड़ा कर्वी रखा है. इसके अलावा डायनेमिक आइलैंड भी मिलता है. कैमरा भी 48MP का मिल रहा है. इसके अलावा चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट की बजाय USB-C पोर्ट मिलता है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Zomato Delivery Girl – स्पोर्ट्स बाइक पर खूबसूरत Delivery Girl पर अटकी निगाहें