iPhone 15: दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो आईफोन का नया मॉडल तुरंत खरीदने का शौक रखते हैं। ऐसे में लोगों के बीच में आईफोन 15 की लॉन्चिंग को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। अभी तक आईफोन 15 को लेकर जो लीक्स सामने आई हैं उनसे ही बाजार में इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर शोर शराबा बना है। एप्पल इस बार नई सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकती है और हर कोई इनके बारे में जानने की कोशिश में लगा हुआ है।
यह भी पढ़े – Twitter X पर तिरंगे वाली DP लगाते ही गायब हुआ ब्लू टिक, जानिए क्या है वजह,
iPhone 15 सीरीज के सितंबर महीने में लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी 13 सितंबर को नई सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसके बाद 15 सितंबर से प्री बुकिंग शुरू होगी। iPhone 15 को लेकर की नई सीरीज को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। माना जा रहा है कि एप्पल इस बार आईफोन 15 में पिछली सीरीज की तुलना में ज्यादा बड़ी रैम उपलब्ध कराएगा। हालांकि बड़े साइज की रैम सीरीज के सभी मॉडल्स में नहीं उपलब्ध होगी।
टिप्स्टर ने किया खुलासा
iPhone 15 सीरीज में इस बार यूजर्स को A17 बायोनिक चिपसेट मिलने की संभावना है। टिप्स्टर Unknownz21 ने खुलासा किया है iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में 8GB तक की रैम दी जा सकती है। कंपनी इसमें LPDDR5 रैम दे सकती है। रैम की चिप Micron या फिर Smasung की हो सकती है।
यह भी पढ़े – महिंद्रा थार के होश उड़ाने आ रही Tata की ये धाकड़ SUV, ज्यादा मजबूती के साथ मिलेंगे धसू फीचर्स,
आमतौर पर एप्पल की तरफ से लॉन्च से पहले अपकमिंग डिवाइस का खुलासा नहीं किया जाता है। नई सीरीज को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि एप्पल इस बार सबसे बड़ा बदलाव अपने चार्जिंग पोर्ट में कर सकता है। कंपनी iPhone 15 सीरीज में इस बार USB Type C चार्जिंग पोर्ट दे सकती है।