Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 15 का ये शानदार फीचर बढ़ाएगा iPhone की बैटरी लाइफ  

By
Last updated:

iPhone लवर्स जान कर हो जाएंगे खुश 

iPhone 15भारत में iPhone 15 के लॉन्च होते ही मार्केट में जैसे खलबली सी मच गई है सभी इस नए iPhone के फीचर्स के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। ऐसे में कंपनी ने भी अपनी इस नई सीरीज में भरभर के फीचर्स दिए हैं। लॉन्च हुए नए iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल्स हैं जिसमे iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। अगर बात करें सबसे बड़े बदलाव की तो वो है यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट। 

अब तो ताजा डिटेल iPhone 15 के एक फीचर को लेकर सामने आ रही है। असल में ये फीचर ऐसा है जिससे की iPhone 15 की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी। 

ये फीचर बढ़ाएगा iPhone की बैटरी लाइफ | iPhone 15 

iPhone 15 लाइनअप में एक नई सेटिंग है जिसे ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग कहा जाता है. यह सेटिंग फोन को 80% से अधिक चार्ज होने से रोकती है. यह ओवरचार्जिंग को रोकने में मदद करता है, जो बैटरी लाइफ को नुकसान पहुंचा सकता है. Apple का कहना है कि यह सेटिंग iPhone 15 की बैटरी लाइफ को 10% तक बढ़ा सकती है। 

iPhone 15 की कीमत | iPhone 15 

iPhone 15 की कीमतें भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती हैं. 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है, और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। 

iPhone 15 Plus की कीमत भारत में 89,900 रुपये से शुरू होती है. 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है, 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है, और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 15 के सभी मॉडल भारत में 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे |

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “iPhone 15 का ये शानदार फीचर बढ़ाएगा iPhone की बैटरी लाइफ  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News