Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 15 – Apple खेलेगा बड़ा दाव आ सकता है नया मॉडल 

By
On:

iPhone 15, Plus, Pro, Pro Max के अलावा ऐड होगा एक और मॉडल 

Apple के नए iPhone की लॉन्चिंग डेट पास आ रही है जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को कंपनी का वंडरलस्ट इवेंट होने वाला है जिसमे Apple का iPhone 15 लॉन्च होने वाला है। अब तक सामने आई जानकारियों में iPhone 15 के बारे में सभी डिटेल्स सामने आ गईं है। जिसमे बताया जा रहा था की iPhone 15 के चार मॉडल पेश किए जाएंगे जो की (iPhone 15, Plus, Pro, Pro Max) लेकिन लेटेस्ट डेवलपमेंट में एक लीक से पता चला है कि सीरीज में नया मॉडल आने वाला है। 

आएगा सीरीज का 5वां वेरिएंट | iPhone 15 

iPhone 15 की लॉन्चिंग को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब एक जानकारी और निकल कर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की Apple iPhone 15 Pro Max को छोड़कर iPhone 15 Ultra आ सकता है। लेटेस्ट डेवलपमेंट में टिपस्टर माजिन बू ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि इस बार iPhone 15 Ultra लॉन्च हो सकता है. यह सीरीज का 5वां वेरिएंट होगा. iPhone 15 Pro Max 6GB रैम और 1TB तक स्टोरेज पैक करेगा. दूसरी ओर, अल्ट्रा वैरिएंट अधिकतम 8GB रैम और 2TB स्टोरेज पर होगा. प्रो मॉडल के मुकाबले इसमें ज्यादा जबरदस्त कैमरा मिलेगा। 

कीमत होगी ज्यादा | iPhone 15 

टिपस्टर के मुताबिक अल्ट्रा वेरिएंट की कीमत प्रो मैक्स मॉडल से 100 डॉलर अधिक हो सकती है. कुछ केस में iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Pro Ultra से अलग कर दिया है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “iPhone 15 – Apple खेलेगा बड़ा दाव आ सकता है नया मॉडल ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News