अमेजन पर iPhone 14 Pro की कीमत काफी कम हो गई है. इसको iPhone 13 से कम में पाया जा सकता है. फोन को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे…
iPhone 15 Series को लॉन्च होने में दो हफ्ते का कम समय बचा है. लीक्स की मानें तो iPhone 14 Series के फोन्स में भी कई अपग्रेड्स मिल सकता है. इसमें USB Type-C पोर्ट और एक्शन बटन मिल सकता है. iPhone 15 के लॉन्च से पहले ही iPhone 14 Pro की कीमत अचानक कम हो गई है. यह ऐप्पल का टॉप एंड मॉडल है जो 6.1-इंच का Super XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. अमेजन पर iPhone 14 Pro की कीमत काफी कम हो गई है, इसको iPhone 13 से भी सस्ते में पाया जा सकता है.
iPhone 14 Pro: Discount
iPhone 14 Pro का 128GB वैरिएंट की MRP 129900 रुपये है. हालांकि, अमेजन के ऑफर के साथ, यह बेहद कम कीमत पर आपका हो सकता है. फोन पर 8 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 1,19,999 रुपये हो जाएगी. उसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है.
iPhone 14 Pro: Bank Offer
iPhone 14 Pro को खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.
iPhone 14 Pro: Other offers
iPhone 14 Pro पर 61 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 61 हजार का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 55,999 रुपये हो जाएगी. यानी iPhone 14 Pro को iPhone 13 में पाया जा सकता है.
यह भी पढ़े : जानिए आखिर कौन है Ratan Tata के साथ हमेशा दिखने वाला यह लड़का? जानकर हो जाओगे शॉक,