iPhone 14 Par Discount – भारत में iPhone 14 हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसके बाद लोगों में तो जैसे इसे खरीदने की होड़ सी मच गई है। सभी चाहते है की उन्हें इस नए iPhone पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाए। डिस्काउंट का नाम सुनते ही लोगो के दिमाग में दी वेबसाइट ही आती है। एक है Flipkart तो दूसरी है अमेजॉन लेकिन इन दोनों ही साइट पर अभी कोई भबि डिस्काउंट नहीं चल रहा हम आगे आपको खबर में बताने जा रहे है की आखिर कौनसी वो साइट है जिस पर iPhone 14 पर डिस्काउंट मिल रहा रहा है।
इन दिनों Flipkart पर Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Festival Sales चल रही हैं जहां से आप समार्टफोन्स समेत कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में घर लेकर जा सकते हैं. इन सेल्स के दौरान iPhone 13 को भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है लेकिन लेटेस्ट सीरीज, iPhone 14 पर कोई डिस्काउंट नहीं है.
इस साइट पर मिलेगा डिस्काउंट
अगर आप सोच रहे हैं कि फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा आप कहां से iPhone 14 खरीद सकते हैं तो आपको बता दें कि हम यहां ऐप्पल के आधिकृक भारतीय ई-स्टोर, Apple India Store की बात कर रहे हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक खास दिवाली सेल चल रही है जिसके तहत आपको iPhone 14 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इतने सस्ते में खरीदें iPhone 14
Apple India Store से आप iPhone 14 के बेस वेरिएंट को 79,900 रुपये की जगह 72,900 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको HDFC Bank या फिर American Express के क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा. इतना ही नहीं, यहां एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत आप 2,200 रुपये और 58,730 रुपये के बीच का डिस्काउंट पा सकते हैं जो आपके पुराने फोन की क्वॉलिटी पर निर्भर करेगा. पूरा लाभ मिलने पर आपके लिए iPhone 14 की कीमत 72,900 रुपये से और कम होकर 14,170 रुपये हो सकती है.
iPhone 14 में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स
128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में आपको 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर और 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. कैमरे की बात करें तो ये स्मार्टफोन 12-12MP के डुअल कैमरा सेटअप और 12MP के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. इस डुअल सिम वाले स्मार्टफोन के स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है, ऑडियो जैक नहीं है और क्विक चार्जिंग की सुविधा भी नहीं दी जा रही है. चार्जिंग के लिए ये फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाइटनिंग केबल के साथ आता है.
Source – Internet