39000 में iPhone 13 तो 49000 में मिल रहा है iPhone 14
iPhone 14 – iPhone 13 – इन दिनों ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों पर ही सेल चल रही है फिर चाहे वो बिग बिलियन डे सेल हो या फिर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल। दोनों ही सेल्स में इस बारी बड़ी बड़ी कंपनियां उतरी हैं और अपने बेस्ट मॉडल्स पर शानदार ऑफर दे रहीं हैं जैसे की Apple भी इन डील्स में शामिल है और आपको iPhone 13 और iPhone 14 दोनों पर ही भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन सेल से कौन सा iPhone खरीदना बेहतर होगा आज हम आपको बताने वाले हैं।
iPhone 13 डिस्काउंट ऑफर | iPhone 14 – iPhone 13
Apple iPhone 13 अमेजन पर 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, इस कीमत में 3,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का एसबीआई बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल है। एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर के बिना, iPhone 13 की कीमत आपको 45,499 रुपये होगी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bajaj Electric Scooter – Bajaj का ये चमचमाता स्कूटर देगा Ola S1 Air को टक्कर
iPhone 14 पर ऑफर | iPhone 14 – iPhone 13
79,900 रुपये में लॉन्च किया गया, Apple iPhone 14 वर्तमान में अमेजन पर 61,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि फ्लिपकार्ट पर आप इसे एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये की तत्काल छूट के साथ 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ने iPhone 14 की बिक्री मूल्य का खुलासा नहीं किया है। फ्लिपकार्ट पर साझा किए गए एक टीजर के अनुसार, आने वाले सेल के दौरान भारत में iPhone 14 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा, जिसमें बैंक के ऑफर और एक्सचेंज बोनस शामिल होंगे।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Octopus Ka Video – शख्स के चेहरे को Octopus ने बुरी तरह जकड़ा