iPhone 13 – iPhone 14 – देश ने जैसे जैसे तरक्की की है आज हर चीन उँगलियों पर आ गई है जी हाँ आज हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ भी आप अपने हाथों में रखे इस मोबाइल से कर सकते है। टेक्नोलॉजी ने शॉपिंग को इतना आसान बना दिया है की बस मोबाइल निकला एप खोला और कर दिया सामान आर्डर। आज amazon और flipkart देश के 2 सबसे बड़े शॉपिंग एप हैं। लेकिन किसी की किस्मत कब पलट जाए इसका कुछ कह नहीं सकते एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है की एक शख्स ने Flipkart से iPhone 13 आर्डर किया और उसे iPhone 14 मिल गया।
घर बैठे हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. कई बार हमें इसका खामियाजा भी भुकना पड़ता है क्योंकि प्रोडक्ट में ख़राबी आ जाती है. कई बार ऐसा होता है कि हमें दूसरा सामान मिल जाता है. एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, ऑनलाइन सेल का फायदा उठाते हुए एक शख्स ने आईफोन 13 ऑर्डर किया तो बदले में शख्स को आईफोन 14 मिल गया. खुशी के मारे शख्स ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट लिखी, जो काफी वायरल हो चुकी है.
इस पोस्ट को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. एक ने कहा- भाई की तो लॉटरी अल्ट्रा प्रोम मैक्स हो गई. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई की लॉटरी लग गई है.
Source – Internet
Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantactivités de casino