Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

निवेशकों ने रीवा में खोली तिजोरी, पर्यटन कॉन्क्लेव में 3000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए

By
On:

रीवा: कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. कॉन्क्लेव में देश भर से आए निवेशकों ने मोहन यादव के साथ वन टू वन चर्चा कर उन्हें प्रदेश में पर्यटन के उज्ज्वल अवसरों से अवगत कराया. कार्यक्रम में 3000 करोड़ के रुपए से अधिक निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इससे रीवा और शहडोल संभाग में पर्यटन व उद्योग को नया आयाम तो मिलेगा. इसके अलावा रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक समृद्धि भी आएगी.

कॉन्क्लेव में निवेशकों ने खोली तिजोरियां

ललित होटल इंडस्ट्री ग्रुप की मालिक ज्योत्सना सूरी ने 700 करोड़, एवीयेशन इंडस्ट्री फ्लाई ओला के मैंनेजिंग डायरेक्टर श्रीराम ओला ने 700 करोड़ से अधिक. आरसीआरसीपीएल और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा. इसी तरह से अमित दिग्विजय 500 करोड़, समदड़िया बिल्डर्स के मैंनेजिंग डायरेक्ट अजीत समदड़िया ने 300 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की इच्छा जाहिर की. जंगल कैम्प के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़, गौरव प्रताप सिंह 100 करोड़ और पुष्प प्रताप सिंह ने भी पर्यटन के क्षेत्र में 100 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव रखा है.

इन कंपनियों ने दिया इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव

हेरिटेज प्रॉपर्टीज को विकसित करने के लिए राजस्थान के फोर्ट एंड पैलेस के मैंनेजिंग डायरेक्ट मानवेन्द्र सिंह सेखावत ने 100 करोड़. इको पार्क के विजय और अनुज तिवारी ने 80 करोड़, तथास्तु रिसोर्ट के अनिल अग्रवाल ने 150 करोड़, सिद्दार्थ सिंह तोमर 15 करोड़, सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन के वैभव सिंह कौरव ने 10 करोड़ और कैलाश फूलवानी ने 5 करोड़ के निवेस के प्रस्ताव रखे हैं. इस तरह से निवेशकों की ओर से लगभग 3000 करोड़ से भी अधिक का प्रस्ताव रखा गया हैं.

विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "पिछले वर्ष देश में सर्वाधिक पर्यटक मध्य प्रदेश में आए थे. विन्ध्य क्षेत्र में अपार सौन्दर्य, वन्य प्राणी, कई प्रमुख धार्मिक स्थल, आकर्षक ऐतिहासिक विरासतें व हरे-भरे वन हैं. हमारा जंगल जीवंत जंगल है. यहां कई तरह के बाघ और अन्य वन्यप्राणी हैं. चंबल सबसे साफ नदी है, जिसमें घड़ियालों का संरक्षण किया जा रहा है. देश में सर्वाधिक बाघ मध्य प्रदेश में हैं. देश का एकमात्र चीता प्रदेश भी मध्य प्रदेश ही है."

4 उद्यमियों को सीएम ने सौंपा भूमि अधिकार पत्र

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा बुकिंग पोर्टल, होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट शहडोल का लोकार्पण किया. स्वदेश दर्शन के तहत चित्रकूट घाट के विकास कार्य की वर्चुअली आधारशिला रखी. इसके अलावा सीएम ने पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले 4 उद्यमियों को भूमि अधिकार पत्र और समझौता पत्रक प्रदान किए.

रीवा से इंदौर दिल्ली फ्लाइट होगी शुरू

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, "यह कॉन्क्लेव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. विन्ध्य में प्रमुख धार्मिक स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य, टाइगर रिजर्व, सुंदर जलप्रपात सहित पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. रीवा एयरपोर्ट से शीघ्र ही इंदौर और दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा शुरू होने जा रही है. इससे पर्यटन क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे.

देश को समृद्ध बनाने में मध्य प्रदेश की अहम भूमिका

कॉन्क्लेव में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केवल डेढ़ साल की अवधि में तेजी से विकास करते हुए निवेश के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं प्राप्त की हैं. प्रधानमंत्री के देश को 2047 तक विश्व के शक्तिशाली देश बनाने के सपने को साकार करने में मध्य प्रदेश भी चहुंमुखी विकास करके पूरा योगदान देगा."

रीवा में 4 खूबसूरत जलप्रपात

विंध्य की बात की जाए तो रीवा में ही 4 विशाल वॉटरफॉल क्योटी, बहुति, पूर्वा और चाचाई है. इसके अलावा धर्मिक और ऐहतियासिक स्थलों में भी विंध्य क्षेत्र समूचे देश में काफी प्रचलित है. सतना जिले में चित्रकूट धाम और मां शारदा का दिव्य धाम मौजूद है. रीवा में भी कई ऐहतियासिक धरोहर और धार्मिक स्थल हैं, जो पर्यटकों के लिए मुख्य केंद्र माने जाते हैं.

विंध्य को मिलने जा रही नई पहचान

महामृत्युनजय धाम, रानी तालाब, मां कालाका का मंदिर, गोविंदगढ़ का किला सहित कई ऐसी धरोहर हैं, जहां देश के आलावा विदेशों से भी पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में रीवा में आयोजित यह पर्यटन कॉन्क्लेव न केवल इस क्षेत्र की छवि को निखारेगा, बल्कि निवेश और रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विंध्य को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है.

 

कॉन्क्लेव में ये लोग रहे मौजूद

रीजनल पर्यटन कॉनक्लेव में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरिय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा सिंह बाघरी, सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, महराजा पुष्पराज सिंह सहित सागर जिले के रहने वाले जाने माने फिल्मी अभिनेता मुकेश तिवारी व जबलपुर की रहने वाली पंचायत वेबसिरीज की मशहूर अभिनेत्री अंविका सिंह भी शामिल हुईं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News