Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

International Yoga Day – वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर हुआ योगाभ्यास

By
On:

पूरे जिले में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Dayबैतूल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर योग दिवस मनाया गया। कन्या शाला गंज में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल सिंह कुशवाह सहित अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकों ने योग अभ्यास किया।

लगभग एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया। योग दिवस मनाने को लेकर समाज में संदेश दिया गया कि स्वस्थ्य रहने के लिए लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को भी शामिल करना चाहिए और प्रतिदिन योग करना चाहिए।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज जिला मुख्यालय सहित ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं समस्त शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके साथ ही योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, शासकीय सेवकों, स्वयं सेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की भी सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “International Yoga Day – वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर हुआ योगाभ्यास”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News