खबरवाणी
मठारदेव बाबा मेले की सुरक्षा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने सौंपा ज्ञापन
मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
खबरवाणी न्यूज़, रफीक
सारनी। आगामी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले बाबा मठारदेव महाराज के विशाल मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने थाना प्रभारी जयपाल इवनाती को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला मंत्री राकेश सोनी के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में मेले के दौरान बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई गई।
ज्ञापन में बताया गया कि 12 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक सारनी शहर में बाबा मठारदेव महाराज का विशाल मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, लेकिन विगत वर्षों में देखने में आया है कि आसपास के क्षेत्रों एवं महाराष्ट्र के नागपुर जैसे स्थानों से असामाजिक तत्व भी शहर में प्रवेश कर जाते हैं।
पिछले वर्षों में हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
संगठन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि बीते वर्ष मेले के दौरान एक महिला का मंगलसूत्र चोरी हुआ था, मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई थी और शहर के रिहायशी इलाकों में भी चोरी की वारदातें हुई थीं।
ऐसे में इस वर्ष विशेष सतर्कता एवं जांच की आवश्यकता है।
संगठन ने पुलिस को सहयोग का दिया आश्वासन
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने मांग की कि पूर्वानुमान के आधार पर विशेष सुरक्षा उपाय किए जाएं। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
जनता से सतर्क रहने की अपील
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी ने आम नागरिकों से अपील की कि मेले में कीमती सामान एवं बहुमूल्य आभूषण पहनकर न आएं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।
ज्ञापन देते समय रहे ये पदाधिकारी उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी, जिला मंत्री राकेश सोनी, जिला महासचिव रवि पाटेकर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोनारे, जिला उप संगठन मंत्री यमल शर्मा, शशांक चतुर्वेदी, जिला प्रचार मंत्री कैलाश पाटिल, जिला वरिष्ठ प्रभारी श्रीपत माथनकर, जिला उपमंत्री निखलेश गजभिए, तहसील महामंत्री राकेश डहेरिया, तहसील उपाध्यक्ष पंकज उर्फ पिंटू मालवी, उमेश झरबडे, तहसील मंत्री सुनील ठाकुर, दिनेश यादव सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।





