Interesting Math Trick – खाली जगह पर कौन सा नंबर आएगा 

By
On:
Follow Us

IAS अधिकारी ने शेयर किया इंटरेस्टिंग सवाल 

Interesting Math Trickइंटरनेट के माध्यम से आज कल हमें काफी कुछ सीखने मिलता है जिससे की हमें हमारे ब्रेन की शार्पनेस का अंदाजा भी हो जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर जनरल नॉलेज से जुड़े और कुछ  पजल और ऑप्टिकल इल्यूजन के अलावा गणित से जुड़े सवाल शेयर किए जाते रहते हैं। जिनका जवाब देने की मानों लोगों में होड़ लग जाती है। अब एक बार फिर एक इंटरेस्टिंग ट्रिक से जुड़ा गणित का सवाल सामने आया है जिसे एक IAS ने अपने X अकाउंट से शेयर करते हुए उसका जवाब माँगा है। 

IAS अधिकारी ने शेयर किया सवाल | Interesting Math Trick 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है, जिसमें एक तस्वीर नजर आ रही है, जिसमें एक सर्कल बना दिखाई पड़ रहा है, इस सर्कल में अलग-अलग खांचे नजर आ रहे हैं, जिनमें कुछ अंक लिखे हैं, जैसे- 2,3,4,5,5,20,15,10 इनके बीच एक बॉक्स खाली है, जिस पर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है. आपको इसी खाली बॉक्स का सही जवाब बताना है, वो भी सिर्फ 7 सेकंड में. क्या आपको मिला सही जवाब। 

कमेंट सेक्शन में आए जवाब | Interesting Math Trick 

IAS अधिकारी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोग 1 और 25 के नतीजे पर पहुंचे है. कुछ लोगों का कहना है कि, खाली जगह पर या तो 1 आएगा या फिर 25. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘आपका जवाब क्या है?’ इस पोस्ट को खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment