Interesting GK Questions – इन दिनों इंटरनेट पर इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन का ट्रेंड चल रहा है जहाँ तरह के तरह के सवाल जवाब होते हैं, ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं। दरअसल इनमे से कुछ सवाल ऐसे भी हैं जो की IAS इंटरव्यू में पूछे जा चुके है। इस तरह के सवालों से कैंडिडेट का प्रजेंस ऑफ माइंड बढ़िया तरीके से चेक हो जाता है। बाकि ये खबर सिर्फ जानकारी के माध्यम से। तो चलिए जानते हैं कुछ इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन और उनके आंसर
सवाल:- एक कमरे में 2 मां, 2 बेटियां और 1 नानी हैं। तो बताओ कमरे में कुल कितने लोग हैं?
जवाब:- इस सवाल का जवाब आपको नीचे मिलेगा
सवाल:- एक रेलगाड़ी की सिर्फ इंजन की कीमत कितनी होती है ?
जवाब:- 20 करोड़
सवाल:- भारत में सोने की खान कहां है ?
जवाब:- कर्नाटक में
सवाल:- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
जवाब:- शराब
सवाल:- क्या आप बुधवार, शुक्रवार या रविवार का इस्तेमाल किए बिना लगातार तीन दिन बता सकते हैं?
जवाब:- कल, आज और कल
सवाल:- बंगाल की खाड़ी किस State में है?
जवाब:- Liquid State में
सवाल:- ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब:- कॉकरोच
सवाल:- सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब:- वेटिकन सिटी
सवाल:- पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब:- सिंथेटिक
सवाल:- कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब:- मेंढक
सवाल:- ऐसी कौन सी खाने की चीज है जो सालों तक खराब ही नहीं होती है?
जवाब:- शहद
सवाल:- वह कौन सा जीव है जिसका खून नीला होता है?
जवाब:- ऑक्टोपस का खून नीला होता है.
सवाल:- वह कौन सा जानवर है, जो पैदा होने के दो माह तक सोता रहता है?
जवाब:- वह कौन सा जानवर है, जो पैदा होने के दो माह तक सोता रहता है?
सवाल:- ऐसा कौन सा बैग है जो भीगने पर ही काम आता है?
जवाब:- Tea Bag