पढ़ें ऐसे ही रोचक सवाल और उनके जवाब
Interesting GK Questions – कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए है।
सवाल– हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब– ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में
सवाल– महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब– अंडमान निकोबार द्वीपसमूह मेंसवाल- बासी रोटी खाने से कौन सा रोग होता है?
जवाब– ब्लड प्रेशर की समस्या
सवाल– भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब– मुंबई
सवाल– रक्त का थक्का बनाने में कौन सा विटामिन सहायक होता है?
जवाब– विटामिन K
सवाल– इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर कौन सा था?
जवाब– इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर ‘J’ था. इसे 1524 में अल्फाबेट में जोड़ा गया था
सवाल– किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब– ऑक्टोपस के