Interesting GK Questions – कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं।
ये हैं कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब | Interesting GK Questions
- सवाल– वह क्या है जो सुबह 4 टांगों पर दोपहर को 2 टांगों पर और शाम को 3 टांगों पर चलता है?
- जवाब– बचपन जवानी और बुढ़ापा
- सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास गला तो है पर सिर नहीं?
- जवाब– बोतल
- सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम बंद तो कर सकते हैं पर खोल नहीं सकते?
- जवाब– अलार्म
- सवाल– लिखता हूँ पर पेन नहीं, चलता हूँ पर गाड़ी नहीं, टिक टिक करता हूँ पर घड़ी नहीं बताओ क्या हूँ मै?
- जवाब– टाइपराइटर
- सवाल– बिना बताए डॉक्टर आए सुई लगा कर भाग जाए बताओ क्या?
- जवाब– मच्छर
- Also Read – आम बेचने बच्चे ने लगाया कमाल का Jugaad, एक्टिंग कर देगी हैरान
- सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे इंसान खाता है तो लाल पड़ जाता है और पीता है तो ठंडा पड़ जाता है ?
- जवाब– गुस्सा
- सवाल– खिलाओगे तो मई जीवित रहूंगी पिलाओगे तो मर जाउंगी बताओ क्या?
- जवाब– आग
- सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं कई बार रखते हैं?
- जवाब– कदम सवाल- वह क्या है जो मई में है पर दिसंबर में नहीं, आग में है पर पानी में नहीं बताओ क्या?
- जवाब– गर्मी
- सवाल– एक फूल काले रंग का सर पर हमेशा छाए तेज धुप में खिल खिला जाए और छाया में मुरझाए बताओ क्या?
- जवाब– छाता
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – खेत में पौधे रोपने लगाया इंजीनियर दिमाग
- सवाल– सीधा होकर पानी पिलाती उल्टा हो कर दिन कहलाती बताओ क्या?
- जवाब– नदी
- सवाल– हिंदी में Cycle को क्या कहते है?
- जवाब– द्विचक्र वाहिनी
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.