Interesting GK Questions – इन दिनों इंटरनेट पर IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवाल जम कर वायरल हो रहा है जिसे पढ़ने में लोगों को खासा मजा आ रहा है।
इस तरह के सवालों से हमारा जनरल नॉलेज भी बढ़ता है साथ ही साथ प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चलता है। तो ऐसे में फिर एक बार हम आपके लिए इंट्रेस्टिंग GK(Interesting GK Questions) सवाल और उनके सवाल ले कर के आ गए हैं।
Interesting GK Questions :-
प्रश्न. नीले पानी में लाल पत्थर फेंकने से क्या होगा ?
जवाब. पत्थर डूब जाएगा क्योंकि पत्थर ग्रैविटी का नियम फॉलो करेगा, उसके कलर का कोई भी असर नहीं पड़ेगा|
प्रश्न. एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?
जवाब – आसानी से, उसे बस रात में सोना चाहिए |
प्रश्न . हम पानी क्यों पीते हैं ?
जवाब. क्योंकि हम उसे चबा या खा नहीं सकते हैं |
प्रश्न. ऐसा कौन सा नाम है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों का नाम आ जाता है ?
जवाब. गुलाब जामुन
प्रश्न. ₹5 में आप ऐसा क्या खरीद सकते हैं, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा ?
जवाब. सुगंधित अगरबत्ती
प्रश्न. फर्श पर अंडा कैसे गिराएं कि वह टूटे ना ?
जवाब. फर्श पर अंडा गिरने से फर्श नहीं टूटेगा|
- Also Read – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma – टप्पू की एंट्री के बाद नजर आई जेठालाल की होने वाली बहु! खुश हुए चम्पक चाचा
प्रश्न. क्या आप अमेरिकी महिला को भारत में दफना सकते हैं.
जवाब. नहीं, क्योंकि वह जिंदा है और अमेरिका में है. किसी ने नहीं कहा की अमेरिकी महिला मृत है |