Interesting gk Question | कौन सी बीमारी के शिकार होते है देर रात तक मोबाइल चलाने वाले 

By
On:
Follow Us

पढ़ें ऐसे ही कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब 

Interesting gk Question – जितनी अधिक आपकी सामान्य ज्ञान होगी, उतने ही अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। आज के समय में, सामान्य ज्ञान को मजबूत करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका ऑनलाइन क्विज़ कहा जाता है। इंटरनेट पर लाखों क्विज़ उपलब्ध हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। यहां हम भी आज आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगे, जो आपकी सामान्य ज्ञान को निरंतर बढ़ा सकते हैं।

सवाल– कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता

जवाब–  हमारे नाखून

सवाल– दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?

जवाब– गैलीलियो (Galileo) द्वारा

सवाल– भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?

जवाब– डॉलफिन मछली

सवाल– मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?

जवाब– करीब 15 सालों का

सवाल– कौन सी बीमारी के शिकार होते है देर रात तक मोबाइल चलाने वाले

जवाब– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूखी आंखें, दृष्टि का धुंधलापन और आंखों से संबंधित अन्य लक्षण हो सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपने फोन के आदी हैं और उन्हें पर्याप्त नींद नहीं मिलती है, जिसकी वजह से फिर से आंखों पर तनाव और दृष्टि संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. एक और समस्या जो रात में स्मार्टफोन के उपयोग के कारण उत्पन्न होती है, वह है एक आंख में अल्पकालिक अंधापन.

Source Internet

1 thought on “Interesting gk Question | कौन सी बीमारी के शिकार होते है देर रात तक मोबाइल चलाने वाले ”

Comments are closed.