पढ़ें ऐसे ही रोचक सवाल और जवाब
जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) का ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इन विषयों से संबंधित कई प्रश्न सीएसएस, बैंकिंग, रेलवे, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Interesting Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती?
सवाल– कौन से मेटल को चाकू से काटा जा सकते हैं?
जवाब– सोडियम
सवाल– किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
जवाब– बकरी के दूध में
सवाल– कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है?
जवाब– छोले-पूरी वाली पूरी
सवाल– कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब– भारत के उड़ीसा राज्य में
सवाल– भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
जवाब– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
सवाल– कुम्भकर्ण की पत्नी का क्या नाम था?
जवाब– बाली की कन्या वज्रज्वाला थी
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Marketing Ka Jugaad | सड़क पर पड़े इस 100 रुपये से हो रही तगड़ी मार्केटिंग