Interesting GK Question – कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं।
ये रहे कुछ सवाल और उनके जवाब | Interesting GK Question
सवाल– दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश किसे कहा जाता है?
जवाब– आईसलैंड
सवाल– सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है?
जवाब– पीपल का पेड़
सवाल– इंसान ने सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया था.
जवाब– भेड़ का दूध
सवाल– किस जीव का खून हरे रंग का होता है?
जवाब– गिरगिट का खून
सवाल-काला सेब किस देश में पाया जाता है?
जवाब-चीन में
सवाल– भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब– असम
सवाल– भारत के किस राज्य में रावण का मंदिर है?
जवाब– राजस्थान में
सवाल– किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?
जवाब– कावेरी नदी को
सवाल– किस देश में समोसा बैन है ?
जवाब– असल में अफ्रीका के एक देश जो सोमालिया है वहां पर समोसा खाने और बनाने पर बैन है। इसके पीछे जो वजह बताई जाती है वो ये है की समोसे कि आकृति तिकोनी होती है और यह ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह से मिलती-जुलती है. यही वजह है कि इस देश में समोसे को बैन कर दिया गया।