Interesting GK Question – ये एक ऐसा ट्रेंड बन चूका है जिसे सब पढ़ना चाहते हैं क्यूंकि जीके के सवालों से सभी का आईक्यू बढ़ता है और सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि होती है। आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही की इस तरह जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल कई तरह के कॉम्पिटिशन एग्जाम में भी पूछे जाते हैं।
Interesting GK Question
सवाल – भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है?
जवाब – पूरे भारत में केरल वो एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.
सवाल – मनुष्य का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब – मनुष्य का दिल एक मिनट में करीब 72 बार धड़कता है.
सवाल – कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब – पूरी दुनिया में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश ब्राजील है.
सवाल – भारत का सबसे बड़ा चिडिया घर कहां स्थित है?
जवाब – भारत का सबसे बड़ा चिडिया घर कोलकाता में स्थित है.
सवाल – ऐसी कौन सी खाने की चीज है, जो हजारों सालों तक खराब नहीं होती?
जवाब – दरअसल, शहद को अगर ठीक से रखा जाए, तो वह कभी खराब नहीं होता.
सवाल – दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब – हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.