Interesting Facts – आज के समय में इंटरनेट पर कई तरह के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स लगातार सामने आते रहते हैं जिससे हमारा जनरल नॉलेज भी बढ़ता है। एक बात तो ये भी सच है की हमारे मन में कई तरह के सवाल मन में उत्सुकता बढ़ाते रहते हैं। ऐसा आपके साथ भी होता होगा की आप आराम से बैठे हैं और आपके मन में ख्याल आ जाए की आखिर जो ग्लू किसी भी चीज को झट से चिपका देता है और वो भी काफी मजबूती से तो ऐसी क्या वजह है की ग्लू बोतल के अंदर नहीं चिपकता।
आखिर क्या होता है ग्लू | Interesting Facts
इस सवाल का जवाब जानने से पहले यह समझना चाहिए कि ग्लू आखिर होता क्या है. ग्लू दरअसल कई तरह के केमिकल्स से बनाए जाते हैं जिन्हें पॉलीमर्स कहते हैं.
पॉलिमर्स की भूमिका अहम
पॉलिमर्स लंबे स्ट्रैंड होते हैं जो या तो चिपचिपे होते हैं या खिंचने वाले होते हैं. ग्लू बनाने वाले ऐसा पॉलीमर खोजते हैं जो खिंचने में भी सही हो और चिपचिपा भी हो.
पानी के साथ करता है ऐसे रियेक्ट | Interesting Facts
जब ऐसा पॉलिमर्स खोज लिया जाता है तो इसमें पानी मिलाया जाता है. पानी की वजह से ग्लू लिक्विड स्टेट में आ जाता है. दरअसल पानी ग्लू में सॉल्वेंट की तरह काम करता है, जो ग्लू को सूखने नहीं देता है. इस वजह से ही ग्लू लिक्विड स्टेट में होता है.
हवा के सम्पर्क में आने से चिपकता है
ग्लू को जैसे ही बोतल से बाहर निकाला जाता है तो वह हवा कें संपर्क में आता है. इसकी वजह से ग्लू का पानी भाप बनकर उड़ जाता है और केवल पॉलिमर्स बचता है. बिना पानी का यह पॉलिमर फिर से चिपचिपा और खिंचने वाला हो जाता है.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.