Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वेकोलि कर्मचारियों के बच्चों की अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगित

By
On:

खबरवाणी

वेकोलि कर्मचारियों के बच्चों की अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगित

पाथाखेड़ा क्षेत्र टीम विजेता एवं वणी नॉर्थ क्षेत्र की टीम बनी उपविजेता

खबरवाणी न्यूज़,रफीक

सारनी। वेकोलि के पेंच क्षेत्र स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में चले दो दिवसीय वेकोलि कर्मचारियों के बच्चों की अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का वेकोलि के निदेशक (मा.सं.) डॉ. हेमंत शरद पाण्डे के मुख्य आतिथ्य एवं वेकोलि संचालन समिति सदस्य मान शिवकुमार यादव (HMS), राजेश सूर्यवंशी (HMS), आशीष कृष्णमूर्ति, रमन्ना, सतीश गबाले, पेंच क्षेत्रीय महाप्रबंधक एल.के. महापात्र, जी. सीतारमन (महाप्रबंधक कल्याण) ए.के. सिंह साहब एवं सभी वेकोलि कल्याण मण्डल के सम्माननीय सदस्यों के विशिष्ट आतिथ्य में समापन हुआ।
उक्त प्रतियोगिता में वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से 151 बच्चों ने भाग लिया था। जहाँ लगभग सभी बच्चों ने अपनी क्षमता अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अंतिम परिणाम अनुसार पाथाखेड़ा क्षेत्र की टीम विजेता एवं वणी नॉर्थ क्षेत्र की टीम उपविजेता रही।
समापन कार्यक्रम में पेंच क्षेत्र के सभी जेसीसी, कल्याण समिति सदस्य, खिलाड़ी बच्चों के माता-पिता एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News