भोले-भाले किसान की चार एकड़ जमीन की जगह करवा ली दस एकड़ की रजिस्ट्री!
करबला घाट स्थित बडोरा गांव में भोले-भाले किसान की जमीन पर एक कॉलोनाइजऱ ने बड़ा खेल कर डाला। मामला चार एकड़ की रजिस्ट्री का था, लेकिन रजिस्ट्री हो गई सीधी दस एकड़ की। कहा जा रहा है कि राजनीतिक आकांक्षाओं से भरपूर इस कॉलोनाईजर ने अपनी जमीन से लगी चार एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाने की जगह कागज पर दस एकड़ की रजिस्ट्री करवा ली। भोले किसान को जब इस गड़बड़ी की भनक लगी तो उसने गांव के गणमान्यों से इस बारे में चर्चा की। जिस पर पश्चात उक्त किसान न्यायालय की शरण में जाने पर विचार कर रहा है। चर्चा यह भी है कि जमीन की डील में रामनगर के दो एजेंट शामिल थे, जिन्होंने कॉलोनाइजऱ से पर एकड़ पर दस लाख का कमीशन मांगा। बताया जाता है कि एजेंटों ने किसान को 42 लाख रुपये देने का दावा किया, लेकिन वह रकम भी उस तक नहीं पहुंची। पैसा लेकर एजेंट गायब हो गए और भोला किसान को ठग लिया गया। भटकता किसान ने अंतत: राजनीतिक संपर्क के चलते इस कॉलोनाईजर पर दबाव बनाया और संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद कॉलोनाइजऱ उक्त जमीन को वापस करने के लिए राजी हो गया है परंतु इसमें भी प्रशासनिक और न्यायिक पेंच फंसेगा क्योंकि जानकारी के अनुसार इस जमीन का नामांतरण भी हो चुका है अर्थात यदि जमीन वापस भी की जाती े तो उसे पुन: रजिस्ट्री के माध्यम से ही किया जा सकेगा।
भोले-भाले किसान की चार एकड़ जमीन की जगह करवा ली दस एकड़ की रजिस्ट्री!

For Feedback - feedback@example.com