आप भी ना हो जाये Instagram Scam का शिकार, एक शख्स के अकाउंट से उड़े 28 लाख रुपये, जानिए पूरी खबर,

By
On:
Follow Us

Instagram Scam: आए दिन धोखाधड़ी के मामले लगातार सुनने को मिलते है। सोशल मीडिया पर आए दिन खरीददारी के लिए नए-नए तरह के Instagram Scam आ रहे हैं। जिससे आपको सावधान होने की बेहद जरूरत है। वहीं हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन खरीदारी के चलते एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जो कि दिल्ली जैसे बड़े शहर का है। दरअसल, एक शख्स इंस्टाग्राम ऐप पर स्कैम का शिकार हो गया, जिसकी वजह से उसे 29 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। जिसे इंस्टाग्राम से आईफोन खरीदने का बाद बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। उसके साथ जो हुआ, आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे।

यह भी पढ़े – Gold Rate Today: अब सोना खरीदिये 10 साल पुराने भाव में, अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता,

ऐसे किया गया इस शख्स के साथ बड़ा Instagram Scam

दरअसल, Instagram Scam का शिकार हुए शख्स की पहचान विकास कटियार के रूप में हुई है। जो दिल्ली के घिटोरनी में रहता है। उस शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसने इंस्टाग्राम पेज पर बड़े डिस्काउंट के साथ iPhone 14 स्मार्टफोन को देखा था । जिसे खरीदने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हुआ है। कटियार के मुताबिक, इस गिरोह के लोगों ने फोन की खरीदारी का 30 फीसदी (28 हजार रुपये) एडवांस मांगा था। उसके बाद स्कैमर्स ने कई मोबाइल फोन के जरिए उनसे संपर्क किया और कस्टम होल्डिंग्स और पेमेंट करने का अनुरोध किया।

29 लाख रुपये का लग गया चूना | Instagram Scam

शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद भी शख्स को शिपिंग डिटेल्स नहीं मिलती है। जब उसने डीलर से कॉन्टैक्ट किया तो उसने कहा कि शिपमेंट को सीमा शुल्क में रोक दिया गया था और इसे खाली करने के लिए और पैसों का अनुरोध किया। उसकी कहानी में विश्वास करने के बाद कटियार ने उसके अकाउंट में और पैसे डाल दिए थे। कुछ हफ्तों बाद कटियार को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है।

यह भी पढ़े – Mahindra Scorpio का नया लुक मार्किट में मचा रहा है ग़दर, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स ने की Tata की छुट्टी

अकाउंट से निकाले इतने रुपए | Instagram Scam

उसने शिकायत में बताया कि उसने अकाउंट से 28,69,850 रुपये ट्रांसफर किए गए है, फिर खरीदार ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट में रिपोर्ट दर्ज कराई, जो इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहें और कोई भी पैसों की लेन देन से पहले बेचने वाले की अच्छे से जांच पड़ताल कर लें।

कहीं आप भी इन सबका शिकार ना हो, इसके लिए कभी भी सोशल मीडिया पर कोई भी खरीदारी करने से पहले उसके बारे में अच्छे से छानबीन कर लें। और जितना हो सकता है ई कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म से ही गैजेट्स को खरीदें।

यह भी पढ़े – ऐसे लड़को को बिलकुल पसंद नहीं करती लड़किया, जानिए और बदल दे ये आदत,

Leave a Comment