Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के संबंध में किया गया निरीक्षण

By
On:

मनेन्द्रगढ़: कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक द्वारा 07 एवं 08 मई को ग्राम पंचायत उजियारपुर, सोनवर्षा सेमरा, सरभोका, मनवारी एवं केल्हारी का भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे मुलाकात की गई तथा आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली गई। 

अधिकारियों ने अप्रारंभ, प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा हितग्राहियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हितग्राहियों को आवास कार्य में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया गया तथा समय-सीमा में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वर्तमान में चल रहे आवास प्लस 2.0 सर्वे के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे सर्वे कार्य की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे तथा सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे समय पर सुनिश्चित किया जाए।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News