Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Innovation – नवाचार बच्चो का पलायन और शोषण रोकने के प्रयास “एक कोशिश” की शुरुआत भीमपुर से

By
On:

एसपी निश्चल एन झरिया का शानदार प्रयास

Innovation – बैतूल-जिले में बढ़ते नाबालिक बच्चो के पलायन एवं शोषण के मामलो को रोकने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन झारिया के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।

अन्य विभाग शामिल | Innovation

इस कार्यशाला में प्रशासन के अन्य विभाग जिनमे शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर के साथ समाजसेवी संगठन शामिल हुए थे। कार्ययोजना को जमीनी स्तर पर लाने हेतु शनिवार को इस प्रयास “एक कोशिश ” के पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ एसपी निश्चल एन झरिया , एएसपी कमला जोशी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में भीमपुर से किया गया।

600 बालिकाए रही उपस्थित

मंगल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 600 बालिकाए उपस्थित रही। जिनको इस मुहिम के बारे में बताने के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को शामिल कर उन्हें उनसे सम्बंधित गांव कि बच्चियों कि मेंटर के रूप में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन गावों कि बच्चियों कि सम्पूर्ण जानकारी रखकर उनकी समस्या को प्रशासन स्तर में पहुंचाकर उन बच्चियों कि प्रेरणा दीदी का काम करेगी ।

बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद | Innovation

भीमपुर में हुए प्रथम आयोजन में प्रदीपन संस्था कि मुख्य भूमिका रही साथ ही पुलिस विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याद विभाग,आवाज संस्था, जनसाहस संस्था, ग्राम भारती मण्डल,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता समाजसेवी संगठन, एनजीओ एवं समाजसेवी लोगो के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News