खबरवाणी
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की दी कार्यकर्ताओ को जानकारी
मुलताई। कांग्रेस द्वारा देश भर में वोट चोर गद्दी छोड़ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पूरे प्रदेश में घर-घर पहुंचकर करीब 5 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में ग्राम मगोनाकला में पूर्व केबीनेट मंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष (संगठन) सुखदेव पांसे के नेतृत्व में प्रभात पट्टन एवं मासोद ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांसे ने कांग्रेस संगठन की रीति-नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत बनाने के टिप्स दिए। इस अवसर पर रामू टेकम,मनोज मालवे, धनराज गावंडे, किशोर माथनकर, सुभाष उइके, रामचरण इरपाचे,
निलेश बर्डे, पंजाब आहके, डीडी देशमुख, जयचंद सरियम, डॉ विजय देशमुख, मिश्रीलाल धाकड़, बाबाराव ठाकरे, हनुमंत लिखितकर, संजय बारस्कार, अकोटकर जी, राव साहब पटेल, बाबाराव ठाकरे, प्रयाग राउत, माखन सोलंकी,दिनेश आजाद, शिवचरण साहू, गुलाब सिंह ठाकुर, विजयी बंजारे, चंद्रशेखर बरोदे, संजू शिंदे, ऋषिकेश इवाने, भूता सिंह मरस्कोले, रमेश शिवहरे सहित ब्लॉक प्रभात पट्टन एवं मासोद के बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।





