खूबियो ने भरपूर ये न्यू Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन होगा सितम्बर में लांच, जानिए क्या है खास,

By
On:
Follow Us

Infinix Zero 30 5G – Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी अब देश में एक नया Zero सीरीज स्मार्टफोन – Infinix Zero 30 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Infinix ने अभी Infinix Zero 30 5G भारत लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आगामी Zero सीरीज स्मार्टफोन 2 सितंबर से Flipkart के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े – Viral Video – स्पेस में ब्रेड और शहद खाते हुए एस्ट्रोनॉट का वीडियो हुआ वायरल,

Infinix Zero 30 5G माइक्रो-साइट Flipkart पर लाइव हो गई है, जिससे हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। Infinix Zero 30 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 4K 60fps रिकॉर्डिंग विकल्प के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा पेश करेगा।

Infinix Zero 30 5G: स्पेसिफिकेशन

-डिस्प्ले: 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 10-बिट पैनल, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ५ प्रोटेक्शन
-कैमरा: OIS के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप
-फ्रंट कैमरा: 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा
-कलर ऑप्शन: रोम ग्रीन (लेदर की फिनिश) और गोल्डन ऑवर (ग्लास फिनिश)

यह भी पढ़े – Honda Activa Electric – इतनी शानदार रेंज और फीचर्स के साथ लांच होंगी नई इलेक्ट्रिक एक्टिवा,

Infinix Zero 30 5G के फीचर्स

Infinix Zero 30 5G में फ्रंट कैमरे के साथ पंच-होल नॉच की सुविधा होगी और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा प्रदान करेगा। गोल्डन ऑवर कलर वैरिएंट के रियर ग्लास में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी होगा लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके वेरिएंट की पुष्टि नहीं की है। स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

Leave a Comment