खबरवाणी
तेंदुए के हमले में घायल मासूम दो रात इलाज के बाद स्वस्थ, घर लौटा
एम्स भोपाल से डिस्चार्ज, विधायक ने परिवार से मिलकर लिया हाल
भौंरा। ग्राम भौंराढाना में तेंदुए के हमले में घायल ढाई वर्षीय बालक आर्यन उईके का भोपाल में इलाज सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। बालक को एम्स भोपाल में दो रात भर्ती रखकर चिकित्सकीय निगरानी में उपचार दिया गया, जिसके बाद स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में आर्यन पूरी तरह सुरक्षित है और अपने घर लौट आया है। शुक्रवार को विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके आर्यन के घर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक ने बालक के शीघ्र स्वस्थ होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में शासन परिवार के साथ खड़ा है और आगे भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। दौरे के दौरान विधायक द्वारा परिवार को घर की मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप सामग्री भी प्रदान की गई, ताकि रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति में कोई कठिनाई न हो। परिजनों ने सहयोग के लिए आभार जताया।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तेंदुए के हमले में आर्यन उईके घायल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उन्नत इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया था। वहीं, वन विभाग द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान में तेंदुए को सुरक्षित रूप से काबू में लेकर क्षेत्र में फैली दहशत पर विराम लगाया गया। मासूम के स्वस्थ होकर घर लौटने से भौंराढाना सहित आसपास के क्षेत्रों में राहत का माहौल है। ग्रामीणों ने समय पर चिकित्सा सुविधा और जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना की है। इसके दौरान विधायक के साथ भौंरा सरपंच मीरा धुर्वे , सुधीर नायक, जय किशोर मिश्रा राजेंद्र कावड़कर, निशा उपाध्याय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौंरा से गणेश देशमुख, कपिल सराठे,भी उपस्थित रहे।





