Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indori Poha Recipe – खाना चाहते है कुछ इंटरेस्टिंग तो बनाये इंदौरी स्टाइल में पोहा,

By
On:

Indori Poha Recipe – इंदौरी पोहा काफी मशहूर है। इसका स्वाद ही कुछ अलग होता है। चाहें तो आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

यह भी पढ़े – ISRO Chandrayaan 3 – दुनिया के सारे लोगो की नजरें मून मिशन पर, चंद्रयान-3 की हुई सफल लॉन्चिंग

विधि :

  • पोहे को 4-5 मिनट तक पानी में भिगो दीजिये।
  • एक पैन में तेल डालें, गर्म होने पर इसमें जीरा, सौंफ, राई, हल्दी और हरी मिर्च डालें, 3-4 मिनट तक पकाएं।
  • अब पोहे से पानी निकाल कर पैन में डालें। पोहा डालने के तुरंत बाद आंच बंद कर दें, अच्छे से मिलाएं, बर्तन को 2 मिनट के लिए ढक दें। अब इसमें चीनी, नमक डालें, और थोड़ी देर तक पकाएं।
  • बाउल में पोहा निकालें, इसमें नींबू का रस, हरा धनिया, भुनी हुई मूंगफली, अनार के दाने और सेव डालें। आप चाहें तो पोहा बनाते समय आलू और प्याज भी डाल सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Indori Poha Recipe – खाना चाहते है कुछ इंटरेस्टिंग तो बनाये इंदौरी स्टाइल में पोहा,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News