Indore ka Viral Video – डमी स्टेचू को गाड़ी पर घुमाते दिखा इंदौरी लड़का, देखे लोगो का रिएक्शन,

By
On:
Follow Us

Indore ka Viral Video – डमी स्टेचू को गाड़ी पर घुमाते दिखा इंदौरी लड़का, देखे लोगो का रिएक्शन,

ये भी पढ़े – Desi Jugaad Video – लड़के ने तगड़े जुगाड़ से खुखार मछली का किया शिकार, वायरल हुआ वीडियो,

Indore ka Viral Video – डमी स्टेचू को गाड़ी पर घुमाते दिखा इंदौरी लड़का, देखे लोगो का रिएक्शन, वैलेंटाइन डे के मौके पर एक से एक वीडियो देखने को मिले थे. उन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे भी थे जो अब जाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दिख रहा नजारा हर किसी को चौंका भी रहा है और हंसाने का काम भी कर रहा है. यह वीडियो एक लड़के का है जो डमी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाकर बीच-बजार में बाइक से घुमाता दिख रहा है. सड़क पर जिसने भी इस नजारे को देख उसकी आंखें लड़के की हरकत पर ठहर गईं. इसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहा है.

ये भी पढ़े – Billi ka Jugaad Video – बिल्ली ने घर में घुसने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो कर देगा हैरान,

डमी स्टेचू को गाड़ी पर घुमाते दिखा इंदौरी लड़का

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि गर्लफ्रेंड नहीं मिलने पर लड़का एक डमी लड़की को बाइक पर इस तरह बैठाता है मानो वो उसकी गर्लफ्रेंड हो. उसे लेकर बाइक से निकल जाता है. आस-पास के बाजारों में वो उसे घुमाना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं जैसे ही रेड लाइट पर सारी गाड़ियां रुकती है वो लड़का भी अपनी बाइक को रोकता है. पीछे से देखने पर कोई समझ ही नहीं पाया कि ये कोई लड़की नहीं बल्कि पुतला है. पता चलते ही लोग मुस्कुराने लगे. सड़क पर आती-जाती लड़कियां भी इस नजारे को देख हंसी नहीं रोक पाईं.