इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कांस्टेबल को सांप ने डंस लिया, जिसकी वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है जब कांस्टेबल संतोष चौधरी (47) को घोड़े के अस्तबल में निकले कोबरा को पकड़ने के लिए बुलाया गया था।
सांप पकड़ते समय हुआ हादसा
रात करीब 9 बजे पुलिस को घोड़े के अस्तबल में कोबरा होने की सूचना मिली। इसके बाद कांस्टेबल संतोष चौधरी वहां पहुंचे। उन्होंने खिड़की खोलकर नंगे हाथों से सांप को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान कोबरा ने उनके हाथ पर काट लिया।
वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कांस्टेबल संतोष चौधरी बिना किसी सुरक्षा उपकरण या दस्ताने के सांप पकड़ रहे थे। वीडियो में वह सांप के साथ पोज़ देते भी दिख रहे हैं। लेकिन इसी दौरान कोबरा ने उन्हें काट लिया और ज़हर फैलने से उनकी मौत हो गई।
पहले भी बचा चुके थे कई सांप
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल संतोष चौधरी पिछले 17 सालों से फर्स्ट बटालियन में तैनात थे। वह इंदौर के रहने वाले थे और पहले भी कई बार सांपों को रेस्क्यू कर चुके थे। इसी अनुभव के चलते उन्हें कोबरा पकड़ने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार यह कोशिश उनकी जान ले गई।
परिवार और अधिकारी पहुंचे अस्पताल
सांप के डसने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उनके साथी स्वामी प्रसाद साहू ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक ज़हर पूरे शरीर में फैल चुका था और डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। इस घटना के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। संतोष चौधरी अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़िए:लड़कियों के लिए शानदार प्रीमियम स्कूटी – Ather 450X, 90 kmph टॉप स्पीड और 146 किमी रेंज के साथ
सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल जरूरी
इस दर्दनाक घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि सांप रेस्क्यू करते समय सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? वीडियो में साफ दिख रहा है कि कांस्टेबल नंगे हाथों से सांप पकड़ रहे थे। अगर ग्लव्स और स्नेक कैचर जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया जाता तो शायद यह हादसा टल सकता था।