Search E-Paper WhatsApp

बागेश्वर धाम में बनेगा भारत का पहला हिंदू गांव, महाराजश्री ने रखी आधारशिला

By
On:

छतरपुर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर लगातार काम कर रहे हैं। हिंदू राष्ट्र ध्वज घोषित करने के बाद अब हिंदू गांव बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बागेश्वर धाम में दो साल में भारत का पहला हिंदू गांव बनकर तैयार हो जाएगा। महाराजश्री ने बुधवार को भूमि पूजन कर इसका शिलान्यास किया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिंदू गांव के सपने को साकार करने के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन कर शिलान्यास किया। 

महाराजश्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू गांव बनाने के बाद हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य बनेगा, तभी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पूरी होगी। हिंदू गांव की आधारशिला रखने के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने अपने संबोधन में बताया कि एक हजार परिवारों का यह गांव धाम में ही तैयार हो रहा है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म और सनातन धर्म के अनुयायियों को जमीन मुहैया कराएगी। 

इस जमीन पर भवन बनाए जाएंगे। यहां रहने वाले लोगों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं। ये भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे। पहले ही दिन दो बहनों ने भवन लेने की सहमति देते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा लोग इस गांव में मकान बनाने के लिए जुट गए हैं। भूमि पूजन के दौरान समिति के सचिव राजेंद्र मिश्रा, रामस्वरूप पाठक के अलावा पन्ना मंडल के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

षडयंत्र से बचाने के लिए खरीद-फरोख्त पर रहेगी रोक

बागेश्वर धाम में हिंदू गांव में रहने वाले लोगों का अनुबंध किया जाएगा। उन्हें जिस मकान में वे रहेंगे, उसे खरीदने या बेचने का अधिकार नहीं मिलेगा। इसके पीछे वजह यह है कि गैर हिंदू लोग किसी भी स्तर पर लालच और प्रलोभन देकर किसी भी कीमत पर मकान खरीदने की कोशिश करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लालच के चलते लोग धर्म विरोधी ताकतों के सामने आत्मसमर्पण कर देते हैं। इसलिए बागेश्वर धाम के हिंदू गांव में खरीद-फरोख्त पर रोक रहेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News