Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Women Cricket Team: वर्ल्ड कप जीत के बाद खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

By
On:

Indian Women Cricket Team News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय महिला टीम को कल शाम 3:30 बजे मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है। वहीं, नीता अंबानी ने भी आज रात टीम इंडिया को डिनर के लिए आमंत्रित किया है।

टीम की बेटियों पर इनामों की बरसात, 1-1 करोड़ का ऐलान

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात हो रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की बेटी और भारतीय क्रिकेटर क्रांति गौर को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी महिला टीम को बधाई दी और हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “भारत की बेटियों ने इतिहास रचकर देश का मान बढ़ाया है।”

रेणुका ठाकुर ने बढ़ाया हिमाचल का मान

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर ने वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोका। उन्होंने कहा, “रेणुका ठाकुर ने न सिर्फ हिमाचल बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।”

Read Also:Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कारें, आलीशान बंगला… जानिए महिला वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की कुल संपत्ति कितनी है

बीसीसीआई ने लॉन्च किया नया सॉन्ग, देशभर में जश्न का माहौल

टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई।
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का नया सेलिब्रेशन सॉन्ग रिलीज किया है। वीडियो में सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते और तिरंगा लहराते नजर आ रही हैं।

देशभर में ‘डबल दिवाली’ का माहौल

कुछ दिन पहले देश ने दिवाली मनाई थी, और अब महिला टीम की जीत के बाद एक बार फिर देशभर में दूसरी दिवाली जैसा माहौल है। सड़कों पर जश्न, पटाखों की आवाजें और “भारत माता की जय” के नारों ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News