Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Train : ऐसी ट्रेन जिसे अपनी मंजिल तक पहुँचने में लग गए साढ़े तीन साल

By
On:

जानें भारत की इस सबसे लेट लतीफ ट्रेन के बारे में 

Indian Train – जापान में अगर ट्रेन एक मिनट भी लेट हो जाए तो रेलवे माफी मांगता है, लेकिन भारत में ट्रेनें अक्सर देरी से चलती हैं। भारतीय रेलवे की ट्रेनों का 8 से 10 घंटे लेट होना आम बात है। कुछ ट्रेनों ने तो देरी की आदत बना ली है, लेकिन एक ट्रेन ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह ट्रेन इतनी लेट हुई कि 2014 में अपने स्टेशन से चलकर 2018 में अपनी मंजिल पर पहुंची। इस ट्रेन ने लेट लतीफी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। जो दूरी आमतौर पर 42 घंटे 13 मिनट में तय की जाती है, उस ट्रेन ने 3.5 साल में पूरी की। आइए जानते हैं इस ट्रेन की कहानी।

लेट लतीफी के तोड़ दिए रिकॉर्ड | Indian Train 

साल 2014 में, विशाखापत्तनम से चली एक मालगाड़ी ने लेट लतीफी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह मालगाड़ी, जो नवंबर 2014 में चली थी, यूपी के बस्ती स्टेशन तक पहुंचने में 3.5 साल लग गए। हैरानी की बात यह है कि रेलवे इस देरी की वजह नहीं बता पाई और साढ़े 3 साल तक ट्रेन का पता नहीं चला।

1400 किमी की यात्रा 

इस मालगाड़ी में 1361 पैकेट खाद थे और इसे 1400 किमी की दूरी तय करनी थी। बस्ती के कारोबारी रामचंद्र गुप्ता ने इस मालगाड़ी को खाद की डिलीवरी के लिए बुक किया था। आमतौर पर, विशाखापत्तनम से बस्ती तक का सफर 42 घंटे का होता है, लेकिन ट्रेन तय समय पर बस्ती नहीं पहुंची।

जब ट्रेन बस्ती नहीं पहुंची, तो कारोबारी ने रेलवे से संपर्क किया और कई बार शिकायतें कीं, लेकिन रेलवे ने कोई कार्रवाई नहीं की। ट्रेन रास्ते में ही गायब हो गई और रेलवे इस देरी के बारे में कोई सफाई नहीं दे पाई। 

ख़राब हो गया खाद 

लंबी जांच और पड़ताल के बाद, जुलाई 2018 में खाद से लदी मालगाड़ी बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन की देरी या गायब होने की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस देरी के कारण 14 लाख रुपए का खाद बेकार हो गया। यह भारतीय रेलवे की सबसे लेट ट्रेन के रूप में दर्ज की गई।

Source – Internet  

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News