Indian Railways: त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर रेलवे ने 26 सितंबर से लेकर नवंबर के अंत तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इस बार देशभर में 6,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को घर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, ये स्पेशल ट्रेनें खास तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने न सिर्फ ट्रेनें बढ़ाई हैं बल्कि स्टेशनों पर भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
जबलपुर से दानापुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेल मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, जबलपुर से दानापुर के बीच 26 सितंबर से 5 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इसके अलावा, मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के बीच 1 अक्टूबर से, उधना से सुभेदारगंज के बीच 3 अक्टूबर से और बांद्रा टर्मिनस से बदनी के बीच 6 अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
पूजा स्पेशल ट्रेनें भी होंगी संचालन में
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार से भागलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोज़ाना चलेगी। वहीं, कोलकाता से लखनऊ के बीच 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ट्रेन का संचालन होगा। इसके अलावा, मऊ से उधना के बीच 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
दिवाली और छठ पर यात्रियों की भारी भीड़
हर साल दिवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रहती है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इस बार अतिरिक्त कोच भी रिज़र्व किए हैं। इन्हें महीने के आखिर में उन रूट्स पर लगाया जाएगा जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है।
यह भी पढ़िए:Maruti Suzuki e-Vitara: भारत को इंतज़ार, जापान में होगी सबसे पहले लॉन्च
यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे का दावा है कि इस बार त्योहारों पर यात्रियों को घर जाने में दिक्कत नहीं होगी। अतिरिक्त ट्रेनें और कोच जोड़ने से भीड़ कम होगी और लोगों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।
5 thoughts on “Indian Railways: नवरात्रि और दिवाली पर रेलवे का तोहफा 6,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जानें पूरी लिस्ट”
Comments are closed.