Indian Railways – 15 से 24 अक्टूबर तक रद्द की गई सभी ट्रेनें चलेंगी 

By
On:
Follow Us

प्री इंटरलॉक एवं इंटरलॉक वर्क किया रद्द

Indian Railwaysबैतूल पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के अंतर्गत बुधनी, मिडघाट चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर चल रहे थर्ड लाइन कार्य के अंतर्गत बुदनी एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री इंटरलॉक एवं इंटरलॉक वर्क जो की 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के मध्य चलेगा इस कारण से निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है था लेकिन अब यह ट्रेनें निश्चित समय व दिनांक को पूर्व निर्धारित समय अनुसार चलेगी। ट्रेनों निरस्तीकरण निरस्त कर दिया गया है।

मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 19343 इंदौर -सिवनी पंचवेली 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 13 ट्रिप रद्द नहीं रहेगी। 19344 सिवनी- इंदौर पंचवेली 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के मध्य 13 ट्रिप रद्द नहीं रहेगी। ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर- सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 14 ट्रिप नहीं रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी- फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के मध्य 14 ट्रिप रद्द नहीं रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12923 त्रिशताब्दी इंदौर -नागपुर 24 अक्टूबर को रद्द नहीं रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12924 त्रिशताब्दी एक्सप्रेस नागपुर -इंदौर 25 अक्टूबर को रद्द नहीं रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल- निजामुद्दीन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के मध्य 4 ट्रिप रद्द नहीं रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12406 गोंडवाना एक्सप्रेस निजामुद्दीन रायगड़ 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के मध्य 4 ट्रिप रद्द की गई थी जो कि निर्धारित दिन और समय पर चलेंगी।

पूर्व निर्धारित रूट से चलेगी ट्रेनें | Indian Railways

ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर से सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 एवं 25 अक्टूबर को अपने प्रॉपर रूट भोपाल -इटारसी के बजाय जबलपुर- इटारसी होकर तय किया गया रूट निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह से ट्रेन क्रमांक 12590 सिकंदराबाद से गोरखपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन 19 एवं 26 अक्टूबर को अपने प्रॉपर मार्ग इटारसी- भोपाल की बजाय इटारसी- जबलपुर रूट निरस्त कर दिया गया है। अब यह ट्रेनों पूर्व निर्धारित रूट से ही चलेंगी।