Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Railways – मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ये 42 ट्रेनें निरस्त 

By
On:

यहाँ पढ़ें वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों से जुड़ा अपडेट 

Indian Railwaysमध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना है। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में तकनीकी कार्य के कारण अक्टूबर महीने में 21 जोड़ी ट्रेनों को विभिन्न तारीखों तक निरस्त कर दिया गया है। इनमें जनशताब्दी, इंटरसिटी, इंदौर पेंचवैली, पातालकोट, श्रीधाम और हमसफर एक्सप्रेस जैसी करीब 42 ट्रेनें शामिल हैं, और ये सभी ट्रेनें 13 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी।

रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन अपडेट | Indian Railways 

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन 13 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 08:20 बजे गया स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर को गया स्टेशन से 14:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में, यह ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, और 1 एसएलआरडी सहित कुल 20 (एलएचबी) कोच होंगे।

ये रही निरस्त हुई ट्रेनों की सूची | Indian Railways 

  • गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक । गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12153-54 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 और 27 अक्टूबर ।
  • गाड़ी संख्या 22187-88 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12061-62 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 06603-04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 से 27 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 02575-76 हैदराबाद डेकन नामपल्ली- गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 और 20 अक्टूबर और 15 एवं 22 अक्टूबर को।
  • गाड़ी संख्या 14623-24 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 28 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 05303-04 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14 एवं 21 अक्टूबर को और 16 एवं 23 अक्टूबर को।
  • गाड़ी संख्या 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 एवं 21 और 17 एवं 24 अक्टूबरको ।
  • गाड़ी संख्या 12719-20 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 16 से 25 और 18 से 27 अक्टूबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12923-24 डा. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 24 और 25 अक्टूबर को
  • गाड़ी संख्या 12191-92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27 और 16 से 28 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 18233-34 एक्सप्रेस 14 से 26 और 15 से 27 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 12171-72 एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26 और 17 से 27 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 18235-36 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25 और 16 से 27 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 12405-06 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24 और 13 से 22 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 20481-82 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 और 21 एवं 28 अक्टूबर को
  • गाड़ी संख्या 00653-54 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 और 18 से 28 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 00651-52 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 और 18 से 25 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 00629-30 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 और 18 से 28 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 00637-38 सर एम विश्वैश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 और 18 से 25 अक्टूबर तक।
Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News