36 घंटों में तय करती है 2005 किमी का सफर
Indian Railways – भारतीय रेलवे का इतना विस्तार है जिसकी आप कल्पना भी नहीं करते हैं कई ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती है। भारतीय रेलवे आज के समय में एक महत्वपूर्ण संसाधन है। ऐसे में भारतीय रेलवे से जुडी कुछ ऐसी बातें भी हैं जो की काफी हैरान करने वाली हैं।
जैसे की आज हम आपको एक ऐसी ट्रैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप कभी सफर नहीं करना चाहेंगे और इसके पीछे की वजह जान कर आप भी अपना सर पकड़ लेंगे। ऐसे तो ये एक एक्सप्रेस ट्रैन है मगर हर दूसरे स्टेशन पर जाकर खड़ी हो जाती है।
111 स्टॉपेज वाली ट्रेन | Indian Railways
आपको बता दें रेलवे की यह ट्रेन अपने सफर के दौरान 111 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है. इस ट्रेन का नाम हावड़ा-अमृतसर मेल (Howrah-Amritsar Mail) है. कहने के लिए तो यह एक एक्सप्रेस ट्रेन है, लेकिन इसके स्टॉपेज सुनकर के सफर करने वाले परेशान हो जाते हैं।
इस रूट पर चलती है ट्रेन
यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और पंजाब के बीच चलती है. यह एक एक्सप्रेस ट्रेन है, जो पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी और हरियाणा से होते हुए पंजाब पहुंचती है. हावड़ा से अमृतसर की करीब 2005 किमी को दूरी को तय करने में यह ट्रेन करीब 37 घंटे का समय लेती है।
सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन | Indian Railways
एक्सप्रेस ट्रेन होने के बावजूद यह ट्रेन 10, 20 या 50 नहीं बल्कि 111 रेलवे स्टेशनों पर रुक-रुककर चलती है. यानी कि आप कह सकते हैं कि हरेक बड़े कस्बे और नगर में इस ट्रेन का स्टॉपेज है |
जबकि भारत के सबसे लंबे रूट पर चलने वाली डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express) 9 राज्यों को पार करते हुए 4,234 किलोमीटर का सफ़र तय करती है. इसके बावजूद वह केवल 59 रेलवे स्टेशनों पर ही रुकती है।